Top 50 Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi | सांवरिया सेठ भजन डायरी लिखित में
                        
                         
					 
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
					
						     
					    
						         
						        
						 
        	   
       
        	   
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया लिरिक्स
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा।
तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी।
तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी।
तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी।
तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा।
तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी।
तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे।
तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया ॥
                                    
                                    Telegram Group
                                
                                    
                                         Join Now
                                    
                                
                                
                                            
                         
                        
                        WhatsApp Group
                    
                        
                             Join Now
                        
                    
 
                                
                       
                           
                    
			       
                
                               
                     
							
Post Your Comment