Top 50 Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi | सांवरिया सेठ भजन डायरी लिखित में

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है भजन लिरिक्स

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है भजन लिरिक्स

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है।


आंधी तूफ़ान आये, नाइयाँ हिचकोले खाये,
तेरे भरोसे बैठा, नैया न डूब जाए।
अंधरै रात है, ना कोई साथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है।
मेरी जो लाज तेरे हाथ...


हम तो कमजोर हैं, तेरा ही जोर है,
दुनिया में तेरे सिवा कोई न और है।
बिगड़े हालत हैं, ग़म की बरसात है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है।
मेरी जो लाज तेरे हाथ...


लाज बचाने वाले, तेरी शरण में आया,
वापिस न जाऊंगा, दिल में मैं सोच के आया।
हम तो अनाथ हैं, तू दीना नाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है।
मेरी जो लाज तेरे हाथ...


मांगे एक भीख तुमसे, तेरा सहारा दे दे,
वनवारी टूटी नैया, इसको किनारा दे दे।
छोटी सी बात है, सब तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है।
मेरी जो लाज तेरे हाथ...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Stay Connected With Us

Post Your Comment