श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे
देख लो मेरे दिल के नगीने में!!
श्लोक- ना चलाओ बाण
व्यंग के ऐ विभिषण
ताना ना सह पाऊं
क्यूँ तोड़ी है ये माला
तुझे ए लंकापति बतलाऊं
मुझमें भी है तुझमें भी है
सब में है समझाऊँ
ऐ लंकापति विभीषण ले देख
मैं तुझको आज दिखाऊं!!
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
देख लो मेरे दिल के नगीने में!!
मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में!!
श्लोक- अनमोल कोई भी चीज
मेरे काम की नहीं
दिखती अगर उसमे छवि
सिया राम की नहीं!!
राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरण करूँ
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में!!
फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में!!
आप नीचे दिए गये भजन भी देख सकते है
श्री गणेश काटो क्लेश भजन लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स हिन्दी भजन लिरिक्स
संसार के खिवैया श्री राम सिया मैया भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अद्भुत माया,जाणें ना इंसान तेरी चेतावनी भजन लिरिक्स
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लिरिक्स इन हिंदी
प्रेमी बनकर प्रेममय ईश्वर के गुण गाया कर भजन लिरिक्स
मेरे घर राम आये है भजन लिरिक्स