बाबा मेनू खाटू बुला श्याम बाबा भजन लिरिक्स
तर्ज – माहि मेनू छड्यो ना।
सांवरिया हो, सांवरिया हो,
बाबा मेनू खाटू बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।
चाकरी में बाबा तेरी,
बाबा मेनू रेण दे,
थोड़ी सी तो सेवा,
मेनू कर लेण दे,
धड़कन तेरे नाम से ही धड़के,
मेनू अब रेणा बाबा तेरा ही बणके,
तेरे नाम से मिली पहचान सांवरे,
जाने कितने है तेरे अहसान सांवरे,
कोई तुमसा ना है मेरा,
रंग तेरा चढ़ैया वे,
के हूण कोई रंग नईयो चढ़ना,
बाबा तुझे देखे बिना,
मेनू तो अब चैन नईयो मिलणा,
बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा।।
बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।
आप नीचे दिए गये भजन भी देख सकते है
श्री गणेश काटो क्लेश भजन लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स हिन्दी भजन लिरिक्स
संसार के खिवैया श्री राम सिया मैया भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अद्भुत माया,जाणें ना इंसान तेरी चेतावनी भजन लिरिक्स
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लिरिक्स इन हिंदी
प्रेमी बनकर प्रेममय ईश्वर के गुण गाया कर भजन लिरिक्स
मेरे घर राम आये है भजन लिरिक्स
Recent Comments