लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लिरिक्स इन हिंदी

ओ बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है ।
दूर होके भी तू साथ है,
ओ दूर होके भी तू साथ है ।।


खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण ।
तेरे ही होने से मेरी ये सारी जिंदगी सधी है ।
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।


तू पिता है मेरा और तुहि रहेगा,
मेरी हर गलती को तू हंस के सहेगा ।
तेरे ताप से मन का उड़ गया है पंछी,
सब तेरी बदौलत है आज ये रघुवंशी
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।



तुहि सूक्ष्म है और तुहि विशाल है,
तू ही उत्तर है और तुहि सवाल है ।
तुहि सत्य है बाकी जिंदगी विनाश की है ।
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।


ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली,
मुझे अपने रंग में रंगले संग खेल मेरे होली ।
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।


बस भी करो मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गोरा ।
तुम नहीं राजी है गोरा लोट के राजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।


स्वर – श्री सुभाष नाथ जी महाराज
प्रेषक – विशाल भजन संग्रह विरासत,राजस्थान 

लेखक – शिवांश जांगिड

HARSHITA

"मैं एक भक्ति गीतों की प्रेमी और भक्त हूँ। मेरी आत्मा को शांति और प्रेम मिलता है, जब मैं भगवान के भजनों में लीन हो जाती हूँ। इस वेबसाइट पर, आप विभिन्न प्रकार के भक्ति भजन और गीत पाएंगे, जो आपकी आत्मा को उन्नति की ओर ले जाएंगे। हर शब्द और हर सुर में भगवान की भक्ति का अनुभव करें, और अपनी आध्यात्मिक यात्रा में सच्ची शांति पाएं।"

You may also like...

2 Responses

  1. March 11, 2025

    […] लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लि… […]

  2. March 11, 2025

    […] लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लि… […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *