नही तो पीछाने रे बीरा ओ जी थारा दुर्बल बहुत शरीरा,
ना तन देखे पूरी अयोध्या ,
ना सरयू के तीरा ।
ना तन देखे हो संग राम के
है कोई छल गीरा | १ ।
सो योजन मरजाद सिंधु की
किस विद्य उतरयो तीरा ।
इस नगरी में राक्षस जबर है
किण् विध धारयों धिरा । २ ।
लंका कूद विलंका कुदयो,
उतरयो सागर तीरा ।
मार छलांग गिरी से लांघे ,
में हनुमत बलबीरा । ३ ।
सेतु बांध रामेश्वर थरप्यो,
चढ़े राम रणधीरा ।
तुलसीदास धरे धीर जानकी
आप चड्डे रघुवीरा । ४ ।
आप नीचे दिए गये भजन भी देख सकते है
श्री गणेश काटो क्लेश भजन लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स हिन्दी भजन लिरिक्स
संसार के खिवैया श्री राम सिया मैया भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अद्भुत माया,जाणें ना इंसान तेरी चेतावनी भजन लिरिक्स
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लिरिक्स इन हिंदी
प्रेमी बनकर प्रेममय ईश्वर के गुण गाया कर भजन लिरिक्स
मेरे घर राम आये है भजन लिरिक्स
दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अलख निरंजन जय गुरु दैत्य गिरनारी भजन लिरिक्स
यह भजन लिरिक्स भी पढ़े !
सत्संगी हिंदी भजन लिरिक्स
वीर हनुमानालिरिक्स PDF लिरिक्स