बजरंग बाला जपूँ थारी माला भजन लिरिक्स

बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …
भारी है प्रभु भारी है , महिमा तेरी न्यारी है ,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …


लाल लंगोटो वालो तू , अंजनी माँ को लालो तू ,
राम नाम मतवालो तू , भगतां को रखवालो तू ,
सालासर तेरा भवन बना है,मेहंदीपुर तेरा भवन बना है ,
सुन ले पवन कुमार , भरोसो भारी है ,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …


शक्ति लक्ष्मण के लागि , पल माहि मूर्छा आगि ,
द्रोणगिरि पर्वत ल्यायो , सांचो है तू अनुरागी ,
घोल संजीवन लखन पिलाये – २ , जागे वीर महान ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …


तूने लंका जारी रे , मारे अत्याचारी रे ,
हुकुम के तावेदारी रे , बालजति ब्रम्हचारी रे ,
अहिरावण की भुजा उखाड़ी – २ , ल्यायो तू भगवान् ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …


बड़े बड़े कारज सारे , दुष्टों को दलने वाले ,
सच्ची भगति के बल से घट में राम दिखा डाले ,
चीर कलेजा तू दिखलाया – २ , मगन भये भगवान् ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …


बल को तेरो पार नहीं , ना तुझसा दिलदार कोई ,
शंकर को अवतार तुहीं , सांचो हिम्मतदार तुहीं ,
शरण पड़े को आन उबारो – २ , सेवक करे पुकार ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …


बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …
भारी है प्रभु भारी है , महिमा तेरी न्यारी है ,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

सालासर बालाजी (हनुमान जी) के भजन लिरिक्स के लिए आप यहाँ देख सकते है

HARSHITA

"मैं एक भक्ति गीतों की प्रेमी और भक्त हूँ। मेरी आत्मा को शांति और प्रेम मिलता है, जब मैं भगवान के भजनों में लीन हो जाती हूँ। इस वेबसाइट पर, आप विभिन्न प्रकार के भक्ति भजन और गीत पाएंगे, जो आपकी आत्मा को उन्नति की ओर ले जाएंगे। हर शब्द और हर सुर में भगवान की भक्ति का अनुभव करें, और अपनी आध्यात्मिक यात्रा में सच्ची शांति पाएं।"

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *