मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से !!
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से !!
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से !!
मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से !!
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से !!
आप नीचे दिए गये भजन भी देख सकते है
श्री गणेश काटो क्लेश भजन लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स हिन्दी भजन लिरिक्स
संसार के खिवैया श्री राम सिया मैया भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अद्भुत माया,जाणें ना इंसान तेरी चेतावनी भजन लिरिक्स
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लिरिक्स इन हिंदी
प्रेमी बनकर प्रेममय ईश्वर के गुण गाया कर भजन लिरिक्स
मेरे घर राम आये है भजन लिरिक्स