लाल लंगोटो हाथ में सोटो,
श्लोक – लाल देह लाली लसे,
अरु धर लाल लंगुर,
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूत !
लाल लंगोटो हाथ में सोटो,
लाल लंगोटो हाथ मे सोटो,
थारी जय हो पवन कुमार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी !!
सालासर थारो देवरो है,
मेहंदीपुर थारो देवरो है,
थारे नोबत बाजे द्वार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी !!
चैत्र सुदी पूनम को मेलो,
चैत्र सुदी पूनम को मेलो,
थारे आये भगत हजार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी !!
तेल सिंदूर चढ़े तन ऊपर,
तेल सिंदूर चढ़े तन ऊपर,
कोई मंगल और शनिवार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी !!
लाल लंगोटो हाथ मे सोटो,
थारी जय जो पवन कुमार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी,
थारी जय हो दीनदयाल,
मैं वारि जाऊँ बालाजी !!
आप नीचे दिए गये भजन भी देख सकते है
श्री गणेश काटो क्लेश भजन लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स हिन्दी भजन लिरिक्स
संसार के खिवैया श्री राम सिया मैया भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अद्भुत माया,जाणें ना इंसान तेरी चेतावनी भजन लिरिक्स
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लिरिक्स इन हिंदी
प्रेमी बनकर प्रेममय ईश्वर के गुण गाया कर भजन लिरिक्स
मेरे घर राम आये है भजन लिरिक्स