डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरुँ बजाना होगा
माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
बेल पत्र दूध बाबा आपको चढ़ाएँगे,
केसरिया चंदन माथे तिलक लगायेंगे
भक्तो को दरश दिखाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला
हाथ में त्रिशूल गल सर्पों की माला
नंदी पे चढ़ के आना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
कल्याणकारी भोले तुम नाथ हमारे
दुःख हो या सुख हम सबके सहारे
नैयाँ को पार लगाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
देवों के देव महादेव आज आये
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए
भक्ति से शिव को मनाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा
आज के ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
- यह भजन लिरिक्स भी पढ़े !
- सत्संगी हिंदी भजन लिरिक्स
- फागण की होली धमाल लिरिक्स
- वीर हनुमाना लिरिक्स PDF लिरिक्स