प्रेमी भर तू प्रेम में, ईश्वर के गुण गाया कर।
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
सोने में तो रात गुजारी, दिन भर करता पाप रहा।
इसी तरह बरबाद तू बन्दे, करता अपना आप रहा॥
प्रातः समय उठ ध्यान से, सत्संग में तू जाया कर॥
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
प्रेमी भर तू प्रेम में, ईश्वर के गुण गाया कर।
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
नर-तन के चोले को पाना, बच्चों का कोई खेल नहीं।
जन्म-जन्म के शुभ कर्मों का, होता जब तक मेल नहीं॥
नर तन पाने के लिए, उत्तम कर्म कमाया कर॥
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
प्रेमी भर तू प्रेम में, ईश्वर के गुण गाया कर।
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
पास तेरे है दुखिया कोई, तूने मौज उड़ाई क्या?
भूखा-प्यासा पड़ा पड़ोसी, तूने रोटी खाई क्या?
पहले सबसे पूछकर, भोजन को तू खाया कर॥
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
प्रेमी भर तू प्रेम में, ईश्वर के गुण गाया कर।
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
देख दया परमेश्वर की, वेदों का जिसने ज्ञान दिया।
बन्दे मन में सोच जरा तो, कितना है कल्याण किया॥
सब कामों को छोड़कर, ईश्वर नाम ध्याया कर॥
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
प्रेमी भर तू प्रेम में, ईश्वर के गुण गाया कर।
मन-मन्दिर में गाफिल तू, झाडू रोज लगाया कर॥
आप नीचे दिए गये भजन भी देख सकते है
श्री गणेश काटो क्लेश भजन लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स हिन्दी भजन लिरिक्स
संसार के खिवैया श्री राम सिया मैया भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अद्भुत माया,जाणें ना इंसान तेरी चेतावनी भजन लिरिक्स
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लिरिक्स इन हिंदी
प्रेमी बनकर प्रेममय ईश्वर के गुण गाया कर भजन लिरिक्स
मेरे घर राम आये है भजन लिरिक्स
दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना भजन लिरिक्स
अलख निरंजन अलख निरंजन जय गुरु दैत्य गिरनारी भजन लिरिक्स
यह भजन लिरिक्स भी पढ़े !
सत्संगी हिंदी भजन लिरिक्स
वीर हनुमानालिरिक्स PDF लिरिक्स
Hi