गाड़ी वाले मने बिठाले भजन लिरिक्स

।। दोहा ।।
मुरलीधर की बांसुरी, सुना रही है तान।
घर से निकली राधिका, छोड़ साज सामान।

~ गाड़ी वाले मने बिठाले ~


गाड़ी वाले मने बिठाले।
एक बार गाड़ी थाम ,
भगत में हार गया।


नरसी जी यु कहन लगे ,
गाड़ी मेरी पुरानी है।
वो बोल्या में ठीक करूँगा ,
मेरे संग छयानी है।
खाती मेरी जात है ,
और किसना मेरा नाम।
भगत में हार गया। टेर। …


गाड़ी लगे सुधारण को ,
ले हाथ में आरी थी।
टूटी गाड़ी नरसी हर ने ,
पल के बिच सुधारी थी।
वो बोल्या में भजन सुना दू ,
नहीं मेरे पास दाम।
भगत में हार गया। टेर। …


सोलह साधु संग लिए वो ,
हर की फेर लिए माला।
पवन समान गाड़ी चलती थी ,
प्रभु बन गए थे गड़वाला।
कही गड़वाल कही रखवाला ,
आप बने भगवान।
भगत में हार गया। टेर। …


श्री कृष्ण ने हाथ लगाया ,
बेलो में बल आया था।
थोड़ी देर में नरसी भगत ,
कोस हजार पहुंचाया था।
वो बोला में जाता हु ,
मने जरुरी काम।
भगत में हार गया। टेर। …

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x