करता हु में वंदना, नत सिर बारम्बार भजन लिरिक्स

करता हु में वंदना,
नत सिर बारम्बार।
तुझे देव परमात्मन ,
मंगल शिव शुभकार।


अंजलि पर मस्तक किये ,
विनय भक्ति के साथ।
नमस्कार मेरा तुझे ,
होवे जग के नाथ।


दोनों कर को जोड़ कर ,
मस्तक घुटने टेक।
तुझको हो प्रणाम मम ,
शत शत कोटि अनेक।


पाप हरण मंगल करण ,
चरण शरण का ध्यान।
धार करू प्रणाम ,
में तुमको शक्ति निधान।


भक्ति भाव शुभ भावना ,
मन में भर भरपूर।
श्रद्धा से तुझको नमु ,
मेरे राम हजूर।


ज्योतिर्मय जगदीश है ,
तेजो मय अपार।
परम पुरुष पावन परम ,
तुझको हो नमस्कार।


सत्यज्ञान आनंद के ,
परम धाम श्री राम।
पुलकित हो मेरा तुझे ,
होवे बहु प्रणाम।

HARSHITA

"मैं एक भक्ति गीतों की प्रेमी और भक्त हूँ। मेरी आत्मा को शांति और प्रेम मिलता है, जब मैं भगवान के भजनों में लीन हो जाती हूँ। इस वेबसाइट पर, आप विभिन्न प्रकार के भक्ति भजन और गीत पाएंगे, जो आपकी आत्मा को उन्नति की ओर ले जाएंगे। हर शब्द और हर सुर में भगवान की भक्ति का अनुभव करें, और अपनी आध्यात्मिक यात्रा में सच्ची शांति पाएं।"

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *